निर्माण सामग्री से यातायात बाधित करने वालों पर नगर निगम सख्त

0
249
नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम की टीम ने की चालानी कार्रवाई

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। निर्माण सामग्री से यातायात बाधित करने वालों पर नगर निगम सख्त हो गया है। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे के निर्देश पर निगम की टीम ने की चालानी कार्रवाई। शहर के मुख्य मार्गों पर कई व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठानों द्वारा मलबा एवं भवन निर्माण सामग्री को रखकर अतिक्रमण जाने की शिकायत नगर निगम को मिली। इससे सफाई एवं यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। नगर आयुक्त ने उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा की अध्यक्षता में टीम गठित करते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि भवन निर्माण सामग्री एवं मलबा तत्काल उठवा लिया जाए। इसी क्रम में नगर निगम की टीम द्वारा राजपुर रोड से किशनपुर चुंगी तक 11 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 53 हजार पांच सौ रूपये का चालान किया तथा सामग्री जब्त कर ली।

अभियान में उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, सहायक अभियंता रचना पायल, सहायक अभियंता रजत कोठियाल, अवर अभियंता शैलेंद्र सिंह नेगी, कर्मवीर सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त महोदय ने शहरवासियों से अपील की है कि सड़कों पर मलबा एवं भवन निर्माण सामग्री न रखें, इससे शहर की सफाई एवं यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। नगर आयुक्त ने चालानी टीम को निर्देशित किया गया कि यह अभियान प्रतिदिन इसी तरह से चलता रहे।