प्रशंसनीय : हर फर्ज निभाने के लिये सबसे आगे खडी है खाकी

थाना पटेल नगर, देहरादून ... वृद्ध की स्कूटी अनियंत्रित हुई तो पुलिस ने सुरक्षित पहुंचाया घर

0
346

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। कोरोना महामारी के सबसे कठिन दौर में चिकित्सकों के साथ ही पुलिस भी ‘नेक’ काम कर रही है। जहां से आ रही मदद की गुहार वहां खाकी दौड रही है। इस तरह के कार्यों को सेल्यूट तो बनता है। बात करते हैं देहरादून जिले के पटेलनगर थाने की। यहां क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार ड्यूटी के दौरान दोपहर करीब 1.30 बजे पथरीबाग चौक से गुजर रहे थे। चौक पर कुछ व्यक्तियों द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के वाहन को रोककर बताया कि एक वृद्ध दंपति का हादसा हो गया है। दंपति की स्कूटी अनियंत्रित हो गयी है। जिस पर क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार तत्काल उक्त दंपति के पास पहुंचे। उनसे जानकारी ली। वृद्धा द्वारा बताया कि वह पति को डायलिसिस के लिए श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल लाई थी। डायलिसिस के बाद हम घर जा रहे थे कि पति की अचानक तबीयत खराब हो गई और स्कूटी अनियंत्रित हो गई। क्षेत्राधिकारी सदर अनुज ने तत्काल 112 वाहन को मौके पर बुलाया। उप निरीक्षक मोनिका मनराल को दंपति की स्कूटी को लेकर घर भेजा व हेड कांस्टेबल निशा राणा व कॉन्स्टेबल सतईश्वर प्रसाद ने वृद्ध दंपति को 112 पीसीआर के वाहन से उनके घर पथरिया पीर नेशविला रोड सुरक्षित भेजा गया। वृद्ध दंपति एवं स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस नेक कार्य की खूब प्रशंसा की।