बधाई … रेनबो ऐकेडमी के प्रफुल्ल ने 99% अंक प्राप्त कर हल्द्वानी में इतिहास रचा

0
1188

क्रांति मिशन ब्यूरो

हल्द्वानी। सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परिणामों में नैनीताल जनपद के हल्द्वानी महानगर, बरेली रोड तीनपानी स्थित रेनबो ऐकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा दिया है। रेनबो ऐकेडमी के प्रफुल्ल जोशी ने 99% अंक प्राप्त कर हल्द्वानी में इतिहास रच दिया है। प्रफुल्ल जोशी ने विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये हैं। अंग्रेज़ी में 99, गणित में 99, संचार प्रौद्योगिकी में 100 में से 100, सामाजिक विज्ञान में 99 अंक, हिन्दी में 98 प्राप्त कर रेनबो ऐकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम हल्द्वानी के सभी स्कूलों में शिखर पर स्थापित कर दिया है।

रेनबो ऐकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की चेयरपर्सन रुचि शर्मा, प्रबन्ध निदेशक आरके शर्मा ने कहा कि प्रफुल्ल ने बोर्ड परीक्षाओं की पढ़ाई और तैयारी के लिए किसी भी प्रकार की टयूशन क्लासेस नहीं ली और यह सिद्ध कर दिया है कि उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और उत्तम अनुशासन का पर्याय हल्द्वानी में रेनबो ऐकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ही है।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य विद्यार्थी

1.विजय गुणवंत – 97%
2.गौरव लोशाली – 96%
3.भावना मेहरा – 94%
4.नेहा पाण्डेय – 94%
5.रश्मि जीना – 94%
6.करन पाठक – 91%
7.कौशल पाण्डेय – 91%
8.दीपक सिंह बिष्ट – 90%
9.विवेक सिंह – 89%
10.दिव्यांशु पन्त – 87%