जानें … कौन पुलिस कर्मी हुए मासिक अपराध गोष्ठी में सम्मानित

मासिक अपराध गोष्ठी

0
1260

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। पुलिस लाइन देहरादून सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती कुमार की उपस्थिति में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए उनका शत प्रतिशत अनुपालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा माह मार्च में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों उपनिरीक्षक राजेश कुमार,का0 नवनीत सिंह ,का0मनोज कुमार,का0 नीरज गुलेरिया (थाना ऋषिकेश ) उ0नि0 प्रमोद कुमार, का0 अव्वल सिंह (थाना विकासनगर) का0 प्रमोद पंवार, का0 आशीष शर्मा,का0 ललित कुमार,का0 देवेन्द्र कुमा, का0 अमित ,का0 अजय (sog देहरादून ) का0 कुवर राणा ,का0 नरेन्द्र पुरी,(थाना राजपुर) को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिये प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर भविष्य में भी उन से इसी प्रकार के प्रर्दशन की उम्मीद की गयी । आगामी चारधाम यात्रा व पर्यटक सीजन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को अपने –अपने थाना क्षेत्रो में आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूरी करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। 01 वर्ष से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं/एस.आर. केसों की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा उपस्थित अधिकारियों से उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। विगत 6 माह से अधिक अवधि से थाना परिसर में खड़े लावारिस वाहनों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उनकी नीलामी हेतु आवश्यक प्रक्रिया करते हुए उनकी रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु थाना प्रभारियों को बताया गया। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में घटित गंभीर अपराधों में घटनास्थल की फोटोग्राफी का वीडियोग्राफी करने, विगत 01 माह के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में हुयी बढोतरी के दृष्टिगत अपने –अपने थाना क्षेत्रो में सभी दुर्घटना सम्भावित स्थालो का निरीक्षण करने तथा पूर्व में हुयी दुर्घटनाओं के कारणों की जाँच कर उनके निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । साथ ही वाहन चोरी, नकबजनी व चेन स्नैचिग की घटनाओं में विगत 05 वर्षो के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्तों के सत्यापन तथा 01 माह से अधिक अवधि से लम्बित पड़े शिकायती प्रार्थना पत्रो के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। NDPS, शस्त्र,आबकारी तथा जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । विगत 6 माह से अधिक अवधि से लम्बित पड़े धोखाधड़ी के अभियोगो की समीक्षा करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुये पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण को अपने पर्यवेक्षण मे उक्त अभियोगो के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये । PETTY OFFENCES के मामलों में प्राप्त सम्मनों की शत प्रतिशत तामीली तथा CM डेश बोर्ड की सूचनाओ के संबंध में महोदया द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को उसमे उल्लेखित बिन्दुओं की सूचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। मासिक अपराध गोष्ठि के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण/यातायात, क्षेत्राधिकारी नगर/डालनवाला/सदर /विकासनगर/ऋषिकेश/ यातायात/मसूरी, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक व समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।