रेलवे समाचार : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष गाड़ियों के संचालन अवधि में किया विस्तार

0
222
  • पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल

क्रांति मिशन ब्यूरो

बरेली। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु चलाई जा रही निम्नलिखित विशेष गाड़ियों के संचालन अवधि में विस्तार निम्नवत किया जायेगा :-

– 09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 17 जून,2022 तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 19, 24 एवं 26 जून,2022 को तीन अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा ।

– 09006 इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 18 जून,2022 तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 20, 25 एवं 27 जून,2022 को तीन अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा ।

– 09075 मुम्बई सेण्ट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचलन 15 जून,2022 तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 22 एवं 29 जून,2022 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा ।

– 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी का संचलन 16 जून,2022 तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 23 एवं 30 जून,2022 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा ।

– 09183 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस विशेष गाड़ी का संचलन 15 जून,2022 तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 22 एवं 29 जून,2022 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा ।

– 09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी का संचलन 17 जून,2022 तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 24 जून एवं 01 जुलाई, 2022 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा ।

– 09185 मुम्बई सेण्ट्रल-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी का संचलन 11 जून,2022 तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 18 एवं 25 जून,2022 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा ।

– 09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी का संचलन 12 जून,2022 तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 19 एवं 26 जून,2022 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा।