सख्ती … कर्मचारियों की पीएफ की रकम जमा न करने पर कुर्की की कार्रवाई

पीएफ कमिश्नर के आदेश पर हरिद्वार सिडकुल स्थित मैसर्स टाईगर स्टील इंजीनियरिंग इंडिया प्रा.लि. पर कार्रवाई

0
408

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम मनोज यादव ने कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आदेश के क्रम में कर्मचारी भविष्य निधि की बकाया धनराशि 17 लाख 90 हजार रूपये जमा नहीं करने पर हरिद्वार सिडकुल स्थित मैसर्स टाईगर स्टील इंजीनियरिंग इंडिया प्रा.लि. पर कार्रवाई की गई है। पहली कार्रवाई पर प्रतिष्ठान का जनरेटर सेट, मशीनरी कुर्क की गई है। प्रतिष्ठान को बकाया राशि को तत्काल जमा कराने को कहा गया है। पीएफ कमिश्नर ने कहा कि यदि तय समय में पीएफ की बकाया धनराशि जमा नहीं की गई तो अधिनियम 1952 के तहत अग्रिम सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पीएफ कमिश्नर ने बताया कि पीएफ जमा नहीं करने वाले अन्य बकायेदारों की सूची भी तैयार कर ली गई है। जल्द ही इन प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं करने वालों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी है।

कार्रवाई में ये रहे मौजूद

प्रवर्तन अधिकारी संजय बंदूनी और अविनाश कुमार, खुशी प्रकाश, सुरेंद्र कुमार इत्यादि।