सीएम कान्क्लेव में प्रतिभाग करने मुख्यमंत्री धामी पहुंचे वाराणसी

0
314

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून/वाराणसी। वाराणसी में सीएम कान्क्लेव में प्रतिभाग के लिए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। यहां देशभर से भाजपा और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे हैं। सीएम धामी ने विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात की।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री राज्य में संचालित केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित होम स्टे योजना को राज्य की संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने वाला बताया है। मुख्यमंत्री ने इस दिशा में विशेष प्रयासों की जरूरत बतायी। कॉन्क्लेव में राज्य सरकार द्वारा संचालित होम स्टे योजना के क्रियान्वयन आदि की जानकारी भी साझा की जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में होम स्टे योजना तथा ट्रेकिंग ट्रेक्शन सेंटरों की स्थापना से राज्य के पर्यटन, साहसिक पर्यटन एवं आर्थिकी को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन तथा पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी।