हेल्थ न्यूज : दृष्टि के वरिष्ठ चिकित्सकों ने आंखों की निशुल्क जांच की

0
1137
उमेश अग्रवाल फाउंडेशन व कृष्णा मेडिकल सेंटर के सहसौजन्य से आयोजित स्वास्थ्य मेले में 190 लोगों की आंखों की जांच की

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। एस.जी.आर.आर.(पी.जी) कॉलेज, पटेल नगर में उमेश अग्रवाल फाउंडेशन व कृष्णा मेडिकल सेंटर के सहसौजन्य से स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दृष्टि आई इंस्टीट्यूट के डॉक्टर व सीनियर आपटोमैट्रिस्ट की टीम ने नेत्र जाँच शिविर लगाया। शिविर का उद्देश्य उन लोगों तक पहुँचना था जो कि कोरोना महामारी, संक्रमण के भय से आंखों की जाँच नहीं करवा पा रहे थे। संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 190 लोगों की आंखों का परीक्षण सावधानीपूर्वक किया गया, जिसमें से 15 लोगों की जाँच में मोतियाबिंद पाया गया। जिनकी निशुल्क सर्जरी दृष्टि आई इंस्टीट्यूट, 16 सुभाष रोड, में की जाएगी।

दृष्टि फाउंडेशन का चैरिटी क्लीनिक (दृष्टि आई सेंटर) एस्ले हॉल पर है। वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा गौरव लूथरा ने कहा क्लीनिक का उद्देश्य गरीब रोगियों को विशेषज्ञ परामर्श और उन्नत उपचार के साथ मदद करना है।