Big News : गलत जानकारी देने पर एमडीडीए वीसी का कड़ा रुख, सुपरवाइजर को किया सस्पेंड

0
17
  • पूरे प्रकरण की जांच के लिए अधिशासी अभियंता को नियुक्त किया गया जांच अधिकारी

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  गलत जानकारी देने पर एमडीडीए वीसी का कड़ा रुख, सुपरवाइजर को किया सस्पेंड। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच के लिए वीसी ने अधिशासी अभियंता को जांच अधिकारी नियुक्ति किया है।

गुरुवार को अवनीश मजूमदार अपनी पत्नी के साथ प्राधिकरण कार्यालय में उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी से मिले। उनके द्वारा उपाध्यक्ष को अवगत कराया गया कि ग्राम जसपुर पुरूकुल देहरादून में उनके द्वारा बनाए जा रहे भवन के सम्बन्ध में प्राधिकरण में एक वाद दायर किया गया है। उनके द्वारा निर्माण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि क्षेत्रीय सुपरवाईजर द्वारा उक्त निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि यह क्षेत्र प्राधिकरण की सीमा में नहीं आता है इसलिए उक्त निर्माण कार्य को कर सकते हैं।

उपाध्यक्ष ने बताया कि अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम नागरिकों को इस तरह की गलत जानकारी दिया जाना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। इसके लिए सुपरवाइजर महाबीर सिंह प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये जाते हैं। उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए सुपरवाइजर महाबीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। महाबीर सिंह के विरूद्ध आरोप पत्र तैयार किए जाने एवं प्रकरण में विस्तृत जांच किए जाने हेतु अधिशासी अभियंता सुनील कुमार को जांच अधिकारी नियुक्ति किया गया है। जांच अधिकारी से अपेक्षित गया है कि 15 दिन के अन्दर विस्तृत आरोप पत्र तैयार कर प्रस्तुत करें।