Big News… मुख्यमंत्री धामी कैबिनेट का दमदार, ऐतिहासिक फैसला … जोशीमठ-पटवारी भर्ती परीक्षा समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर जबरदस्त निर्णय

0
102

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दमदार, ऐतिहासिक फैसला। कैबिनेट में लिए गया महत्वपूर्ण फैसला। नकल माफियाओं पर होगी कठोर कार्रवाई। पहली बार उत्तराखंड के इतिहास में बड़ा फैसला, नकल माफियाओं को उम्र कैद की सजा। ऐसा दुस्साहस करने वाले माफिया की संपत्ति कुर्क होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा फैसला। उम्र कैद, देश का सबसे सख्त कानून , संपत्ति जब्त , अगले दो सप्ताह में कैबिनेट में आएगा , लेखपाल परीक्षा में जिन लोगों ने पहले अप्लाई किया दोबारा अप्लाई नहीं करना पड़ेगा , दोबारा अप्लाई की न फीस लगेगी , पेपर के दिन सरकारी बस में किराया नहीं देना पड़ेगा।

पेपर लीक मामले में सख्त कानून लाएगी सरकार,  उम्र कैद तक का प्रावधान रखने की तैयारी

उत्तराखंड धामी कैबिनेट ने पटवारी भर्ती परीक्षा समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर लिए निर्णय। मुख्य सचिव एस एस संधु ने की कैबिनेट ब्रीफिंग। पेपर लीक मामले में सख्त कानून लाएगी सरकार, आज हुई चर्चा।  उम्र कैद तक का प्रावधान रखने की तैयारी, अगली कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव, संपत्ति कुर्क करने की भी तैयारी। रद्द की गई पटवारी परीक्षा में पुराना एडमिट कार्ड होगा मान्य।रोडवेज की बस में परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए मिलेगी मुफ्त सुविधा।

जोशीमठ को लेकर बड़ा फैसला, राहत शिविरों को लेकर मानक तय। वास्तविक रेंट या 950 रुपए प्रतिदिन अधिकतम तय। 450 रुपए खाने के लिए प्रति व्यक्ति प्रति दिन तय। भारत सरकार से एक सप्ताह के भीतर संभावित मांग भेजी जाएगी।

बिजली-पानी के बिल नवंबर से 6 माह के लिए माफ़, बैंक लोन को लेकर भी सरकार करेगी जांच

विस्थापित परिवारों को जिंदगी बसर के लिए एसडीआरएफ की गाइडलाइन के अनुसार परिवार के दो व्यक्ति को मनरेगा के नियमानुसार दी जाएगी मजदूरी।पशुओं के लिए 15000 रुपये विस्थापन और 80 रुपए प्रतिदिन चार चारे के लिए तय। बिजली पानी के बिल नवंबर माह से अगले 6 माह के लिए माफ़। बैंक लोन को लेकर भी सरकार करेगी जांच। आपदा प्रबंधन विभाग पहाड़ी शहरों की केयरिंग कैपेसिटी की करेगी जांच।