Big Political Story : मोदी के ‘हनुमान’ ने जला दी ‘लंका’… बाबा का आशीष ले बजा दिया ‘विजय का डंका’

0
49
  • हाथ में गदा थामकर विरोधियों को विकास कार्यों के दम पर सकारात्मक प्रचार से कर दिया परास्त
  • ये है धाकड़ धामी, केदारनाथ के रण की फिजा महज 72 घंटे के प्रचार से बदल दी
  • गैरसैंण का भूत जिनके सिर पर था सवार, उसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने उतार दिया
  • जो लोग गैरसैंण में घंटे बिताने में कतराते हैं, धामी कई रात बिता आए
  • सीएम धामी के नेतृत्व में भाजपा का केदारनाथ में कीर्तिमान स्थापित, केदारनाथ के इतिहास में सबसे अधिक वोट पाने वाली प्रत्याशी बनीं आशा नौटियाल

भुवन उपाध्याय

देहरादून। मोदी के ‘हनुमान’ ने जला दी ‘लंका’… केदार बाबा का आशीष ले बजा दिया ‘विजय का डंका’। हाथ में गदा थामकर विरोधियों को विकास कार्यों के दम पर सकारात्मक प्रचार से कर दिया परास्त। ये हैं धाकड़ धामी, केदारनाथ के रण की फिंजा महज 72 घंटे के प्रचार से बदल दी। गैरसैंण का भूत जिनके सिर पर था सवार, उसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने उतार दिया। जो लोग गैरसैंण में घंटे बिताने में कतराते हैं, धामी कई रात बिता आए। विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी को मार्निंग वाॅक में दौड़ाया और स्थानीय जनता से सीधा संवाद कर जानी विकास कार्यों की सच्चाई।

ये पुष्कर सिंह धामी हैं ‘महाराज’ … इन्हें हल्के में लेते रहे ‘विरोधी’ और धाकड़ धामी करते जा रहे हैं बड़े काम। अपने सौम्य स्वभाव, जनता के कार्यों के प्रति बफादारी, प्रदेश के विकास के लिए कड़ी मेहनत, ईमानदारी से अपने पद के अनुरूप कार्य करते जाना … इससे सीएम धामी का विजय रथ बेरोकटोक बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिग्गज नेता गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा का शीर्ष नेतृत्व, उत्तराखंड भाजपा नेतृत्व सभी मुख्यमंत्री धामी के कामकाज और उनके द्वारा लिए जा रहे कडे़ फैसलों के मुरीद बने हुए हैं और उनकी लगातार प्रशंसा करते आ रहे हैं।

यह सीएम धामी का शानदार नेतृत्व ही है कि भाजपा का केदारनाथ में कीर्तिमान स्थापित हुआ है। केदारनाथ के इतिहास में सबसे अधिक वोट पाने वाली प्रत्याशी बनीं हैं आशा नौटियाल। आशा को 23814 वोट मिले हैं। केदारनाथ में भाजपा की विजयगाथा जारी है। धामी सरकार की नीतियों और जनता के विश्वास की जीत हुई है। केदारनाथ में प्रचंड जीत के बाद देहरादून में आयोजित विजयी रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और पुष्प वर्षा के साथ किया सीएम धामी का स्वागत और अभिनंदन। मोदी-धामी के जयकारों से हुआ भव्य स्वागत। धाकड़ धामी के नेतृत्व में केदारनाथ में भाजपा को बड़ी विजय मिलने से पार्टी और सरकार जश्न में है। सीएम धामी ने केदारनाथ विधानसभा में विकास कार्य और तेज गति से करने का संकल्प लिया है।

केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचनकी 13 राउंड में चली मतगणना प्रक्रिया के बाद भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को कुल 23814 मत प्राप्त हुए जिसमें ईवीएम के माध्यम से 23130 तथा 684 डाक मतपत्र प्राप्त हुए। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को कुल 18192 मत प्राप्त हुए जिसमें ईवीएम से 18031 तथा 161 डाक मतपत्र से प्राप्त हुए। इस तरह भाजपा अधिकृत प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 5622 मतों के अंतर से पराजित किया।
निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चैहान 9311 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी आशुतोष भंडारी 1314 मतों के साथ चैथे, निर्दलीय प्रत्याशी आरपी सिंह 493 पांचवें तथा पीपीआई (डी) के प्रदीप रोशन 483 मतों के साथ छठे स्थान पर रहे। अंतिम दो स्थान पर रहे प्रत्याशियों से अधिक कुल 834 मत नोटा के पक्ष में रहे। पोस्टल बैलेट के 262 निरस्त मत निरस्त किए गए। कुल ईवीएम के माध्यम से 53513 मत प्राप्त हुए। डाक मतपत्र 1190 तथा विधान सभा उप निर्वाचन 54700 मत प्राप्त हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने मतगणना सहित पूरी निर्वाचन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी मतगणना ऑब्जर्वर, मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायकों, कार्मिकों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं सुरक्षा बलों सहित सभी नोडल अधिकारियों, सहायक नोडल अधिकारियों एवं निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में लगे सभी कार्मिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया बंधुओं का भी आभार व्यक्त किया। रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को विजय प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया।