शोक समाचार … वरिष्ठ भाजपा नेता विनय गोयल की माताजी का हुआ निधन, 20 अप्रैल (आज) होगा अंतिम संस्कार

0
18

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून।  शोक समाचार … वरिष्ठ भाजपा नेता विनय गोयल की पूजनीय माताजी  श्रीमती विमलेश कुमारी जी का निधन हो गया है। विनय जी ने बताया शनिवार शाम को उनकी माताजी अपनी सांसारिक यात्रा को पूर्ण कर देवलोक के लिए प्रस्थान कर गयी हैं। अंतिम संस्कार के लिए रविवार, दिनांक 20 अप्रैल प्रातः 9 बजे निज निवास 11 दुर्गा विहार बल्लीवाला (ऊर्जा भवन के सामने नैनीताल बैंक के साथ वाली गली) से आढ़त बाजार अपने पैतृक आवास होते हुए लक्खीबाग मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेंगें।