Big News : आरएसएस की धर्म जागरण टीम का सपरिवार ‘देव दर्शन यात्रा’ कार्यक्रम … धर्म जागरण समन्वय दक्षिण महानगर देहरादून की ओर से योग नगरी ऋषिकेश का एक दिवसीय आयोजन रहा बेहद शानदार

0
76

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की धार्मिक गतिविधि के तहत देश-विदेश में तमाम शानदार गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसी क्रम में देवभूमि उत्तराखंड के जनपद देहरादून की धर्म जागरण समन्वय दक्षिण महानगर देहरादून की टीम द्वारा योग नगरी ऋषिकेश का एक दिवसीय ‘देव दर्शन यात्रा’ का शानदार आयोजन किया। विभाग संयोजक कुलदीप जी, प्रवीण जैन महानगर व्यवस्था प्रमुख और डा राजेश मौर्य गुरु राम राय नगर प्रचार प्रमुख के द्वारा बस को भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया गया।

धर्म जागरण से जुडे परिवारों ने श्री हनुमान चालीसा कीर्तन किया और मंदिरों का भ्रमण कर दर्शन लाभ लिया। दोपहर का भोजन सभी परिवारजनों ने भोजन मंत्र करने के उपरांत किया। देव दर्शन यात्रा के तहत परमार्थ निकेतन में सायं गंगा आरती में धर्म जागरण की टीम ने सपरिवार प्रतिभाग किया। रात्रि में सभी परिवारजनों ने सामूहिक भोजन किया और इसके उपरान्त देहरादून के लिए वापसी हुई।

इस अवसर पर धर्म जागरण प्रांत प्रमुख श्रीमान ऋतुराज जी का समस्त धर्म जागरण टीम को सपरिवार मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान सभी परिवारजनों का परिचय हुआ एवं आशल-कुशल जानी। कार्यक्रम का आयोजन गुरू राम राय नगर प्रमुख अनुज जी के सानिध्य में हुआ।

इस अवसर पर प्रांत संयोजक डा राहुल, धर्म जागरण समन्वय दक्षिण महानगर देहरादून अनिल केशव, मा0 सह संघ चालक तेज बहादुर जी, सह परिवार प्रबोधन प्रमुख राजीव शर्मा, गुरू राम राय नगर सह संयोजक राकेश जी, गुरू राम राय नगर प्रशासनिक सम्पर्क प्रमुख भुवन उपाध्याय समेत बडी संख्या में धर्म जागरण की टीम ने परिवार सहित कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिए अपनी सहभागिता प्रदान की।