चारधाम यात्रा की जानकारी … जानें कौन सी तारीख को कौन से धाम के कपाट खुलेंगे

तैयार हैं हम श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई समस्या: सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर

0
1456

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 7 मई से शुरू हो रही है। 7 मई को गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे जबकि 9 मई को श्रीकेदारनाथ धाम तथा 10 मई को श्रीबद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जायेंगे।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि भारी बर्फबारी के बावजूद श्रीकेदारनाथ में यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा सभी सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं और कपाट खुलने से पूर्व समस्त तैयारियां पूरी कर ली जायेंगी। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में लगभग 3000 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने कहाकि जिला प्रशासन को यात्रा मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस प्रशासन को यात्रियों की सुरक्षा तथा टैªफिक नियंत्रण के निर्देश दिये गये हैं। जबकि सभी चिकित्साधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना-मार्ग मंें अत्यधिक ठंड होने के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े साथ में लेकर चलें और वाहन से उतरने से पूर्व गर्म कपड़े अवश्य पहन लें। पैदल मार्गों में किसी प्रकार की चिकित्सकीय आवश्यकता पड़ने पर मार्ग में बने मेडिकल रिलीफ पोस्ट पर सम्पर्क करें।