देहरादून … ईवीएम सुरक्षा में 68 कर्मचारी तैनात

बारी-बारी से 8-8 घंटे की देंगे ड्यूटी

0
1808

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सम्पादनार्थ 11 अपै्रल को मतदान सामाप्ति के बाद पीठासीन अधिकारियों द्वारा ईवीएम और वीवीपैट व अन्य सील्ड अभिलेखों को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज, रायपुर के ब्वायज हॉस्टल तथा शूटिंग हॉल में बनाये गये स्ट्रांगरूम में 23 मई को मतगणना समाप्ति तक पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1 मई से 23 मई तक 68 प्रभारी अधिकारी स्ट्रांग रूम नियंत्रण कक्ष नियुक्त किये हैं तथा उनके साथ 68 कार्मिक भी सबद्ध किये गये हैं जो 8-8 घण्टे की ड्यूटी करेंगे तथा अपने रिलिवर के आने तक नियंत्रण कक्ष में बने रहेंगे। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी अधिकारी एवं सबद्ध कार्मिकों को निर्देश दिये कि समस्त अधिकारी-कर्मचारी नियत तिथि व समयानुसार स्ट्रांगरूम कन्ट्रोलरूम में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे तथा अपने रिलिवर के आने तक कन्ट्रोल रूम में बने रहेंगे। स्ट्रांगरूम नियंत्रण कक्ष में रखे रजिस्टर पर अपनी आख्या दर्ज करते हुए आने-जाने की उपस्थिति दर्ज करने के साथ ही किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति में उन्हें ( जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी) व अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मोबाईल नंबर पर सूचित करेंगे।