जरूर जानें … चारधाम यात्रा रूट में नहीं किया गया है परिवर्तन

सोशल मीडिया पर यात्रा रूट परिवर्तन की भ्रामक खबर का गढवाल मंडल आयुक्त पुरूषोत्तम ने किया खंडन

0
1277

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। चारधाम यात्रा रूट परिवर्तन की भ्रामक खबरों पर गढवाल मंडलायुक्त डा बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने विराम लगाते हुए कहा कि यात्रा रूट में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पुरूषोत्तम ने सोशल मीडिया पर यात्रा रूट परिवर्तन को लेकर चल रही खबर का खण्डन करते हुए कहा कि यात्रा रूट पूर्व की भांति निर्धारित रूट मुख्य बिन्दु ऋषिकेश से बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री मार्ग से ही संचालित किया जायेगा। उन्होंने टेªवल एजेसिंयों को अवगत कराया है कि वे किसी प्रकार के भ्रम में न रहें चारधाम यात्रा पुराने निर्धारित रूट से ही संचालित की जायेगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाईयां न हों और चारधाम यात्रा भी सुचारू रूप से चलाये रखने के लिए वैकल्पिक यात्रा मार्ग यथा कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर एवं हरबर्टपुर-यमुनोत्री मार्ग से भी यात्रा की जा सकेगी। बता दें 7 मई को गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट, 8 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट, और 9 मई को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।