वीडियो … Wah … 87 साल में सराऊ नृत्य … खुशमिजाजी है राज

0
2813

भुवन उपाध्याय
देहरादून। 87 साल की उम्र और एनर्जी से भरपूर सराऊ नृत्य। जी हां कुछ लोग 50-60 साल की आयु में ही खूबसूरत जीवन को बूढा करार देने लगते हैं उनको आज मिलाते हैं हमारे ऐसे खुशमिजाज सुपर सीनियर सीटिजन आर्मी से रिटायर्ड श्री के.एस. बिष्ट जी से जो कि इस वक्त 87 साल के हैं। ईश्वर आपकी यह एनर्जी यूं ही बनाये रखें। बकौल श्री बिष्ट वे ईश्वर की दी हुई नेमत मनुष्य जीवन को जिंदादिली से जीते हैं। अपनी खुशियों में रमे रहते हैं, दूसरों को तकलीफ नहीं देते। खुशमिजाज व्यवहार के धनी श्री बिष्ट का सराऊ नृत्य करने का यह ऊर्जावान वीडियो 27 अप्रैल 2019 का उनके किसी रिश्तेदार के विवाह समारोह का है। क्रांति मिशन आपको इसे साझा इसलिये कर रहा है ताकि आप भी यूं ही ईश्वर के द्वारा दिये इनसानी जिंदगी को खुश रहकर जीयें। बिष्ट जी ने नृत्य के बाद कहा ‘ईश्वर की कृपा व मेरा परम शौभाग्य है कि आज ब्याह समारोह में मुझे (87 वर्षीय वृद्ध को) डा एमपी. एस. बिष्ट जी के साथ सराऊ नृत्य खेलने का शौभाग्य प्राप्त हुआ। इसे एक दैवयोग ही कहिए कि जब 17-18 वर्ष की उम्र में मसूरी में विद्यार्थी जीवन में इनके (डा एमपी एस बिष्ट जी के) पिता स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह बिष्ट जी के साथ जोड़ी बनाकर सराऊ नृत्य खेला करते थे। आज मुझे आनन्द की अनुभूति हुई कि जैसा कि मेरा यौवन पुन: लौट आया है। राजेन्द्र सिंह बिष्ट जी की ऐसी प्रतिभावान सन्तान पर मुझे गर्व है, जो अपने पिताश्री की याद को ताजा रखने का प्रयास जारी रखें है। मेरा आशीर्वाद व ईश्वर की कृपा उन पर सदा बनी रहे, यही कामना,यही प्रार्थना।’