वीडियो : आध्यात्मिक ही नहीं सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है पवित्र श्री झंडा जी मेलात्सव

0
261
  • श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने श्री झंडे जी की आध्यात्मिक विरासत से कराया रूबरू

भुवन उपाध्याय
देहरादून। राजधानी में आयोजित होने वाला पवित्र श्री झंडा जी मेलात्सव आध्यात्मिक ही नहीं सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। यहां पर श्री झंडे जी के आरोहण तक ही यह आध्यात्मिक कार्यक्रम नहीं होता है, सामाजिक समरसता की इसकी व्यापकता विशाल है। देशभर से जुटने वाली संगतें कई-कई महीनों से श्री झंडे जी आरोहण के लिए अपनी-अपनी सेवाएं देती हैं। कई दिनों तक चलने वाले मेले में दूर-दूर से लोग और व्यापारी जुटते हैं। आध्यात्मिकता से लवरेज इस पवित्र आयोजन के लिए अपनी सेवायें देते के लिए श्रद्धालु वर्षों से इंतजार करते हैं। इस बार 22 मार्च को ऐतिहासिक श्री झण्डे जी का आरोहण होगा। श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में 22 मार्च को 90 फीट ऊंचे श्री झण्डे जी का अरोहण किया जाएगा। श्री दरबार साहिब प्रबन्धन का अनुमान है कि इस पावन बेला का साक्षी बनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री दरबार साहिब पहुंचने वाले हैं। श्री झंडा जी के पवित्र आयोजन और इसकी आध्यात्मिकता के बारे में जानते हैं श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से …