अमृतसर आई क्लीनिक के विशेषज्ञ डाक्टरों ने की आंखों की जांच

शिक्षक दिवस पर डीडीए में लगा आई टेस्ट कैंप,  200 छात्रों ने उठाया कैंप का लाभ

0
659

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। शिक्षक दिवस पर दून डिफेंस एकेडमी में अमृतसर आई क्लीनिक की ओर से निःशुल्क दो दिवसीय आई टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के पहले दिन दून डिफेंस एकेडमी के दो सौ से ज्यादा छात्रों ने लाभ लिया।
राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस एकेडमी में शिक्षक दिवस के अवसर पर अमृतसर आई क्लिनिक के सहयोग से छात्रों के लिए निःशुल्क आई टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस पर बधाई देते हुए डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता ने बताया कि आई टेस्ट कैंप के माध्यम से छात्रों की जांच की जा रही है, जिसका लाभ छात्रों को सेना में शामिल होने से पूर्व होने वाले मेडिकल टेस्ट में मिलेगा और छात्रों को अपनी आँखों के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। कैंप में अमृसर आई क्लीनिक के आँखों के विशेषज्ञ डॉ एनएस जंगपांगी, उनकी सहयोगी ऑप्टोमेट्रिस्ट जोया आखिल, शिल्पी चमोली व एडमिन मैनेजर सुनील जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।