उत्तराखंड और ग्रीस के पर्यटन मंत्रियों ने आउटबॉन्ड टैªलव मार्ट का किया उद्घाटन

मध्य मुंबई में 3 से 5 फरवरी तक होगा आयोजन, उत्तराखण्ड पर्यटन के साथ 60 निजी होटलियर्स कर रहे प्रतिभाग, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय होटल व्यवसाइयों से करेंगे व्यवसायिक आदान प्रदान

0
274

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। 3 से 5 फरवरी के मध्य मुम्बई में आयोजित आउटबॉन्ड टैªलव मार्ट (ओ.टी.एम.) का उद्घाटन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज तथा ग्रीस के पर्यटन मंत्री हैरी थियोचैरिस द्वारा सयंुक्त रूप से किया गया। इस आयोजन में उत्तराखण्ड पर्यटन के साथ 60 निजी होटलियर्स द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है, जहां वे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय होटल व्यवसाइयों से व्यवसायिक आदान प्रदान करेंगे। पर्यटन विभाग द्वारा ओ.टी.एम. मुम्बई में औली मंे आयोजित नेशनल स्कीईंग एण्ड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप, ऋषिकेश में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव, टिहरी लेक फैस्टिवल, जिम कॉर्बेट रामनगर में आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड एडवेंचर सम्मिट तथा हिमालयन एम.टी.बी. माउंटेन बाइकिंग आदि आगामी आयोजनों का वृहद रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैै।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में प्रतिभाग किये जाने से जहां एक ओर प्रदेश की पर्यटन लोक संस्कृति, खान-पान एवं शिल्पकला का व्यापक प्रचार-प्रसार होगा। दूसरी ओर राज्य के निजी व्यवसाई लाभान्वित होंगे। राज्य के साहसिक पर्यटन के गन्तव्य स्थलों का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड साहसिक खेलों के आयोजन में दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। राज्य में इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय निवेशकों के लिए रोजगार के और अधिक साधन उत्पन्न होंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में अगले माह 20 से 22 मार्च, 2020 तक रामनगर में उत्तराखण्ड एडवेंचर सम्मिट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इच्छुक निवेशक स्कीईंग, पैराग्लाईडिंग, राफ्टिंग आदि की अपार सम्भावनाओं को साकार करने हेतु सादर आमंत्रित हैं। उत्तराखण्ड पर्यटन की ओर से निदेशक वित्त, जयपाल सिंह तोमर एवं उप निदेशक पर्यटन, योगेन्द्र कुमार गंगवार द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
पर्यटन विभाग के आगामी ईवेंट 8 फरवरी से 10 फरवरी तक औली मंे आयोजित नेशनल स्कीईंग एण्ड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप 1 से 7 मार्च, 2020 तक ऋषिकेश में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 17 से 19 मार्च तक टिहरी लेक फैस्टिवल, दिनांक 20 से 22 मार्च तक जिम कॉर्बेट रामनगर में आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड एडवेंचर सम्मिट तथा 24 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित होने वाले हिमालयन एम.टी.बी. माउंटेन बाइकिंग प्रस्तावित हैैं।