उत्तराखंड में कुम्हार सशक्तीकरण के संबंध में मंथन

दर्जा मंत्री व उपाध्यक्ष माटी कला बोर्ड उद्योग उत्तराखंड शोभाराम और खादी ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक रामनारायण ने किया विचार-विमर्श

0
496

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। दर्जा राज्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार एवं उपाध्यक्ष माटी कला बोर्ड उद्योग उत्तराखंड शोभाराम प्रजापति और खादी ग्रामोद्योग आयोग के उत्तराखंड राज्य निदेशक राम नारायण के बीच उत्तराखंड में कुम्हार सशक्तीकरण के संबंध में चर्चा हुई। कुम्हार सशक्तीकरण कार्यक्रम, उत्तराखंड में इसके विकास और भावी संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। राज्य निदेशक रामनारायण ने मंत्री को आयोग की डायरी तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में कुछ विवरणिकायें भेंट की। उन्होंने कुम्हार स्फूर्ति क्लस्टर के बारे में भी रुचि दिखाई।

पौडी गढवाल के लिये 27 प्रोजेक्ट स्वीकृत

उत्तराखंड राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग देहरादून के अन्तर्गत जिला पौड़ी गढ़वाल की जिला कार्यकारिणी की बैठक में 126 लाख के कुल 27 प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए। जिसमें लगभग 35 लाख रुपए की मार्जिन मनी देय है।

राष्ट्र स्तरीय जागरूकता प्रोग्राम में 125 विद्याथियों ने प्रतिभाग किया

अल्पाइन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी नंदा की चौकी प्रेमनगर देहरादून मंे राष्ट्र स्तरीय जागरूकता प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल कार्तिकेय उनियाल, एस.आर. डोभाल, कंसलटेंट जे.एस. मलिक, सहायक निदेशक द्वितीय एवं 125 विद्याथियों ने प्रतिभाग किया।