उत्तराखंड में रहने वाले गुर्जर समाज को सभी राजनैतिक पार्टियों द्वारा उचित भागीदारी देने की मांग

0
304

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। कमला पैलेस चौक देहरादून पर स्थित गुर्जर धर्मशाला के प्रस्तावित स्थान पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाने के लिए गुर्जर समाज के लोग एकत्रित हुए एवं सम्राट मिहिर भोज का स्मरण किया साथ ही गुर्जर समाज ने देहरादून GMS रोड पर नव वर्ष 2020 के मिलन कार्यक्रम में नवनिर्वचित हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा गुर्जर , गंगोह विधानसभा से विधायक कीरत सिंह गुर्जर साथ ही आए हुए सम्मानित ओंकार सिंह गुर्जर संयुक्त सचिव उत्तराखंड सचिवालय , कलेमेंट टाउन छावनी परिषद के अध्यक्ष बिरगेड़ियर सुभाष पंवार ,प्रदीप चौधरी अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक हरिद्वार एवं नीरज गुर्जर निदेशक भारतीय सर्वेक्षण देहरादून का ज़ोरदार स्वागत किया एवं उत्तराखंड के विकास मैं समाज की निरंतर बधती हिस्सेदारी पर हर्ष वियक्त किया । स्वागत गायन पोंन्दा गुरुकुल से आए ब्रह्मचारीगण के द्वारा किया गया साथ ही समाज के कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखंड मैं रहने वाले गुर्जर समाज को आने वाले समय में सभी राजनैतिक पार्टियों द्वारा उचित भागीदारी देने की माँग भी की . देहरादून में बनाए जा रहे विशाल गुर्जर भवन की कार्य प्रगति पर भी चर्चा की गयी अवसर पर गुर्जर चेतना समिति के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह , पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक सूचेत सिंह , संरक्षक बलजीत सिंह , नरेशपाल , रणधीर सिंह वर्मा , सोमपाल सिंह , ईश्वरपाल सिंह , प्रीतम सिंह , रजनीश कसाना , एडवोकेट पुनीत चौधरी आदि उपस्थित रहे ।