उत्तराखंड : रात्रि कर्फ्यू अब 7 बजे से सुबह 5 तक, दोपहर बंद हो जाएगी मार्केट

0
306
कोविड के बढते मामलों पर सरकार सतर्क, सख्त कदम उठाये

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए सरकार ने नए और सख्त आदेश जारी किये हैं। सभी दुकानें, मॉल्स दोपहर 2 बजे बन्द होंगे। जिम पूरी तरह बन्द रहेंगे। कर्फ्यू का समय अब शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक। शहरी क्षेत्र में जरूरी सामान के संस्थानों को छोड़कर सभी 2 बजे होंगे बंद।

विधिवत आदेश

’रात्रि कर्फ्यू’
रात्री कर्फ्यू शाम 7.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक रहेगा
– सभी ’दुकानें बंद’ 2.00 बजे बन्द हो जायेंगी सिर्फ ’निम्नलिखित आवश्यक सेवा प्रदान करने वाली दुकानों को खुलने की अनुमति है शाम 7 बजे तक।
– दूध की डेरी, फल – सब्जी की दुकान
– आवश्यक खाद्य पदार्थ की दुकानें जैसे पर्चून की दुकानें
– मीट मछली की दूकान ’(FSSAI अधिकृत)’
– दवाई की दूकान ’(अधिकृत)’
– पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी
’50 प्रतिशत अनुमति’
सार्वजानिक वाहन जैसे बस – रिक्शा आदि, बार, रेस्टोरेंट, जिम, सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति होगी
’पूर्णतः बंद’
कोचिंग इंस्टिट्यूट, स्विमिंग पूल, स्पा पूर्णतः बंद रहेंगे
’सीमित अनुमति’
धार्मिक, समाजिक, राजनैतिक, विवाह आयोजन में अधिकतम ’100 व्यक्तियों’ की अनुमति होगी ।
’वाहनों को छूट’
चिकित्सा, फल, सब्जी, पैट्रोल, गैस की आपूर्ति के वाहनों के आवागमन में छूट रहेगी ।
’यात्रा में छूट’
हवाई जहाज, ट्रैन, बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों के आवागमन में छूट रहेगी ।

’निर्माण कार्य’
सर्वजनिक हित के निर्माण व् औद्योगिक इकाइयों के क्रमिकों व् मजदूरों को आवागमन में छूट रहेगी।