ऊर्जा संरक्षण दिवस (14 दिसंबर) पर अक्षय ऊर्जा उपकरणों की लगेगी प्रदर्शनी

0
246

देहरादून। उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) के मुख्य परियोजना अधिकारी  ए.के. त्यागी ने बताया कि 14 दिसम्बर, 2019 को ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम नेहरू ऑडिटोरियम, ओ.एन.जी.सी. परिसर, कौलागढ़, देहरादून में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जायेगा। गोष्ठी में विभिन्न शासकीय विभागों, औद्योगिक-व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों एवं छात्रों तथा बुद्धिजीवियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। मंत्री, परिवहन, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया जायेगा।

इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों पर द टाइम्स ग्रुप, ओ.एन.जी.सी. एवं उरेडा द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम में ऊर्जा संरक्षण से संबंधित कलैण्डर 2020 का विमोचन एवं ऊर्जा दक्ष/अक्षय ऊर्जा उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। ब्यूरो