एमडीडीए … मास्टर प्लान 2040 के संबंध में वीसी डा श्रीवास्तव ने की समीक्षा बैठक

0
468

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) कार्यालय में आज मास्टर प्लान 2040 के संबंध में उपाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने समीक्षा बैठक की। बैठक में कार्यदाई संस्था मार्श टेक्नोलॉजी अहमदाबाद द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया गया। जिसमें अभी तक किये गये कार्य की प्रगति बारे में उन्होंने विस्तृत रूप से समझाया।
उक्त कार्य हेतु देहरादून एवं मसूरी शहर की सैटेलाइट इमेज प्राधिकरण द्वारा क्रय की गई है जिसमें देहरादून की इमेज उपलब्ध करा दी गई है जिसके आधार पर कार्यदाई संस्था द्वारा लगभग 60 प्रतिशत क्षेत्र का सर्वे कंप्लीट कर दिया गया है तथा सत्यापन हेतु प्राधिकरण को सबमिट कर दिया गया है बाकी के बचे हुए कार्य को भी एक माह के अंदर संस्था द्वारा पूर्व कर दिया जाएगा। सभी सजरा सीट्स को सुपर इम्पोज कर दिया गया है। बैठक के दौरान कंटूर लेयर्स, ट्रांसपोर्ट प्लानिंग लेयर्स, सिस्मिक जोन, बिल्डिंग फुटप्रिंट और उनकी विशेषताओं आदि पर भी चर्चा की गई।
उपाध्यक्ष द्वारा कार्यदायी संस्था को अगस्त के प्रथम सप्ताह तक प्रथम ड्राफ्ट मास्टर प्लान प्राधिकरण में जमा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

डिजिटलिस्ट मास्टर प्लान के बनने से निम्नलिखित बेनिफिट्स होंगे

1 – आम जन को अपने खसरा नंबर पर क्लिक करने से उस स्थल का लैंड यूज पता चल जाएगा।
2 – विभिन्न बिल्डिंग्स की हाइट एवं कर्वड एरिया भी इससे पता चल जाएगा।
3 – सभी रोड का पूर्ण रूप से अलाइनमेंट कर दिया गया है जिससे प्लानिंग हेतु काफी सुविधा हो जाएगी।
4 – हमव फेंसिंग किये जाने से भी स्थळ का विवरण सही सही पता चल पायेगा।

बैठक में उपस्थित थे

प्राधिकरण सचिव एसएल सेमवाल, गिरीश गुणवंत, स्पेशलिस्ट कोऑर्डिनेटर प्लानिंग गीता खुल्बे, ट्रांसपोर्ट प्लानर जगमोहन तथा कार्यदाई संस्था की ओर से नीरज मकवाना, अंकिता शर्मा एवं सिद्धार्थ रतूड़ी।