काशीपुर में स्थापित होगा इलैक्ट्रोनिकी विनिर्माण कलस्टर : उद्योग मंत्री

0
606
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सिडकुल के अधिकारियों की बैठक ली

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखण्ड के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एमएसएमई एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा में सिडकुल के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जल्द ही काशीपुर में इलैक्ट्रोलिकी विनिर्माण कलस्टर का निर्माण होने जा रहा है, जहां पर प्रदेश के 10 हजार से अधिक युवाओं के लिए रोजगार की सम्भावनाऐं विकसित होंगी।
जोशी ने बताया कि लगभग 133 एकड़ भूमि पर ईएमसी 2.0 योजना के निर्माण की तैयारी की जा रही है। मंत्री ने बताया कि भारत सरकार का भी समुचित सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस बाबत वह 3 अप्रैल को नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर सिडकुल के महाप्रबंधक प्रकाश चन्द्र दुम्का एवं अन्य उपस्थित रहे।