केदारनाथ के लिए हवाई सेवा का टिकट तय

बाबा के दर तक श्रद्धालुओं को हवाई सेवा देने के लिए 7 कंपनियों को दी अनुमति

0
1687

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आर. राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में जारी श्रीकेदारनाथ जी की यात्रा के लिए हेली सेवा के अन्तर्गत कुल 7 कम्पनियों को अनुमति प्रदान की गई है। जिन हेली सेवा कम्पनियों को अनुमति प्रदान की गई है उनमें सिरसी रूट के अन्तर्गत मैसर्स हिमालयन हैली सर्विस प्रा.लि., फाटा रूट के अन्तर्गत मैसर्स पवनहंस लिमिटेड, मैसर्स यू.टी. एयर इंडिया प्रा.लि., मै. थम्बी एविएशन प्रा.लि. मैसर्स इण्डोकाप्टर प्रा.लि. तथा गुप्तकाशी रूट के अन्तर्गत मै. आर्यन एविएशन प्रा.लि. एवं मै. ऐरो एविएशन है। उन्होंने बताया कि प्रति तीर्थयात्री का एक ओर के किराए की दरें इस प्रकार रखी गई है सिरसी से रूपये 2470, फाटा से रूपये 2399, गुप्तकाशी से रूपये 4275। उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों को सूचित किया कि वे टिकट लेते समय दलालों और ठगों से सावधान रहें तथा किसी को भी निर्धारित किराये से अधिक भुगतान न करें। अधिक किराया मांगे जाने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन से संपर्क करें।