कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कक्षा 6 के छात्र-छात्राओं को बांटे टेबलेट

नरेंद्रनगर विधानसभा के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों में विधायक निधि से किये वितरित, डिजिटल लर्निंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया

0
330

क्रांति मिशन ब्यूरो
नरेंद्रनगर। विधानसभा क्षेत्र नरेंद्रनगर के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 6 के छात्र-छात्राओं को क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विधायक निधि से टेबलेट (e-book) वितरित कर डिजिटल लर्निंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

टेबलेट में NCERT की पुस्तकें दो (हिन्दी/English) भाषाओं में है। समय-समय पर आवश्यकतानुसार Education apps भी install की जा सकती है। मंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों को टेबलेट (e-book) देने हेतु विधायक निधि से 20 लाख और CSR के माध्यम से 3 लाख तथा जूनियर हाईस्कूल हिंडोलाखाल को प्रोजेक्टर देने की स्वीकृति भी प्रदान की।