कोरोना की लडाई में सरकार के साथ सहकारिता विभाग, मंत्री धन सिंह ने सीएम को सौंपा 25 लाख का चेक

0
252

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  उत्तराखंड राज्य में सहकारिता विभाग कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने के लिए कदम कदम पर मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ  तन-मन-धन से खडा है।सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड राज्य भंडारण निगम का 25 लाख का चेक दिया। उत्तराखंड राज्य भंडारण निगमसहका रिता विभाग का प्रमुख संस्थान है। निगम के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन 54 हज़ार रुपये भी मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री के अलावा निगम के प्रबन्ध निदेशक मान सिंह सैनी, क्षेत्रिय प्रबंधक चन्द्र सिंह बगड़वाल मौजूद थे।

बता दें इससे पहले सहकारिता के अधीन राज्य व जिला सहकारी बैंकों ने प्रॉफिट का, तथा सहकारी समितियों के अधीन कर्मचारियों ने एक दिन वेतन 1 करोड़ 21 लाख रुपये मंत्री डॉ धन सिंग रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री रिलीफ फण्ड में दिए थे। आज यह दूसरा मौका है जब भंडारण निगम ने 25 लाख, व एक दिन का वेतन 54 हज़ार रुपये मंत्री डॉ रावत के प्रयास पर दिए हैं।

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि कोरोना की जंग हमारे सारे कॉपरेटिव के साथी लड़ रहे हैं। मौजूदा समय में भण्डार ण निगम खाद्य मामले में प्रदेश में  अहम भूमिका निभा रहे हैं। मंत्री रावत ने बताया कि निगम के सारे कर्मचारी दिन रात काम कर रहे हैं। 12 वेयर हाउस काम कर रहे हैं।

एफसीआई दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में जो खादय चावल, गेंहू भेज रहा है। उसे भंडारण निगम संभाल कर, उत्तराखंड आपूर्ति विभाग जो डिमांड चाह रहा उसे फौरन दे रहा है। गांवो में खाद , रसद पहुँचानी इस वक्त प्राथमिकता में है। सहकारिता मंत्री श्री रावत ने बताया कि, भण्डारण निगम के गोदामों की छमता एक लाख 33 हज़ार मैट्रिक टन है। उन्होंने बताया कि, गोदामों की छमता बढ़ाई जा रही है।

निगम के प्रबन्ध निदेशक मान सिंह सैनी ने बताया कि,
कोरोना में ट्रक आ जा रहे हैं। सभी कर्मचारी/अधिकारी दूरी बनाने का नियम का पालन कर रहे हैं। भंडारण निगम का मुख्यालय रुद्रपुर में है। जिसके गोदाम राज्य भर में स्थापित है।