कोरोना को हराकर घर लौटे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत

0
1225
दून चिकित्सालय से डिस्चार्ज हुए बंशीधर भगत, 10 दिन होम क्वारेंटीन में रहेंगे

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आज दोपहर दून चिकित्सालय से डिस्चार्ज हो गए हैं। वे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 30 अगस्त को उपचार के लिए दून चिकित्सालय में भर्ती हुए थे।
भगत दून चिकित्सालय में दस दिन तक कोरोना का उपचार कराने के बाद डॉक्टरों द्वारा होम क्वारेंटीन के लिए डिस्चार्ज कर दिए गए। होम क्वारेंटीन के दौरान वे 10 दिन तक घर पर रहेंगे। भगत चिकित्सालय से डिस्चार्ज होकर देहरादून स्थित अपने निवास पर पहुँचे। डॉक्टरों की सलाह और गाइड लाईन के अनुसार भगत 10 दिन तक होम क्वारेंटीन में रहने के दौरान किसी से मिल भी नहीं पाएँगे। भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया है कि भगत पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर शीघ्र ही पूरी सक्रियता से पार्टी का मार्गदर्शन करेंगे।

भगत का संदेश :-

कुछ दिन पूर्व मैं कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिस कारण अस्पताल में भर्ती था। आप सभी के आशीर्वाद से आज सकुशल वापसी कर रहा हूँ, डॉक्टर्स की सलाह पर कुछ दिनों तक देहरादून स्तिथ आवास में होम क्वारेंटीन में रहूँगा व जल्द ही आप सबके समक्ष हाजिर होऊंगा। मैं दून अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों, स्टाफ कर्मियों व सफाई कर्मियों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। आप सभी के स्नेह, शुभकामनाओं एवं दुआओं के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।