कोविड के प्रभावी नियंत्रण के लिए डीएम ने की वर्चुअल बैठक

0
645

देहरादून। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।
जिलाधिकारी ने जिला सर्विलांस अधिकारी एवं समस्त एमओआईसी को विभिन्न क्षेत्रों में प्लान तैयार कर बुजुर्गों/ दिव्यांगजनों के टीकाकरण हेतु मोबाईलवैन टीम भेजकर टीकाकरण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में टीमें भेजकर सैम्पलिंग करवाये जाने तथा शहरी क्षेत्रों में पुलिस बेरिकेटिंग पर भी सैम्पल टीमें बिठाई जाएं और अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों की सैम्पलिंग प्राप्त किए जाएं, इसके लिए विभिन्न कार्मिकों को प्रशिक्षित करते हुए सैम्पलिंग कार्यों में लगाया जाए। उन्होंने कहा कोविड संक्रमण की प्रभावी रोकथाम हेतु सर्विलांस कार्य का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी सर्विलांस कराए जाने के तथा इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्हेांने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी से क्षेत्र में रहे व्यक्तियों की स्वास्थ्य की निरंतर जानकारी प्राप्त करते रहने तथा यदि किसी का स्वास्थ्य खराब है अथवा कोविड संक्रमण के लक्षण प्रतीत हो रहें तो उसकी तत्काल सूचना देते हुए सम्बन्धित को दवा उपलब्ध कराई जाने के साथ ही ऐसे व्यक्तियों की नियमित स्वास्थ्य की मॉनिटिरिंग की जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए शहरी क्षेत्र में आईवरमैक्टिनदवा वितरण हेतु तहसीलदार को नोडल अधिकारी बनाया जाए तथा बीएलओ के माध्यम से आईवरमैक्टिन की दवा वितरित करवाई जाए। वर्चुअल बैठक में बताया गया कि चकराता-त्यूनी, सहसपुर जगतपुर खादर, तिलवाड़ी आदि क्षेत्रों में मोबाईल टीम भेजकर टीकाकरण कार्य किया गया।
जनपद के तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-10 ग्राम मेदनीपुर बद्रीपुर (मजरा झाडोवाला) में में कोविड-19 संक्रमण व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त तहसील चकराता क्षेत्रान्तर्गत स्थित कैन्ट बाजार, ग्राम बहमू, तहसील त्यूनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नया बाजार, ग्राम रेडू, नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत कौलागढ रोड आनन्द विहार, 106 विजय कॉलोनी न्यू कैन्ट रोड, मकान नम्बर-77 दृष्टि विहार दीपनगर अजबपुरकला, तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लखनवाला नेवट (तिब्बती कॉलोनी वार्ड न0-08), तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम माजरीग्रान्ट आमवाली गली एवं मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित होंडा इस्टेट निकट मॉडल स्कूल, मलिंगार कैन्ट में कोरोना वायरस व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिन के एक्टिव सर्विलांस किया गया, किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी के संस्तुति के आधार पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्र से मुक्त किया गया है। ब्यूरो