गुड न्यूज … पिरूल से बिजली बनाने के लिये 21 कंपनियों ने दिखायी दिलचस्पी

0
1650

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। पिरूल से बिजली बनाने को लेकर 21 कंपनियों ने दिखायी दिलचस्पी, 150 मेगावाट बिजली उत्पादन का है लक्ष्य।  उरेडा इन कंपनियों को प्लांट लगाने की अनुमति देने से संबंधी प्रस्तावों पर करेगा विचार विमर्श। राज्य सरकार ने पिरूल से बिजली बनाने के लिए नीति घोषित की है। इस नीति के तहत सालाना 150 मेगावाट बिजली बनाने का रखा गया है लक्ष्य।उरेडा की ओर से इसके लिए 25-25 किलोवाट क्षमता के 20 प्लांट लगाने के लिए आचार संहिता लगने से पहले जारी की थी निविदा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 21 कंपनियों को प्लांट लगाने की अनुमति देने से संबंधी प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया जा रहा है पिरूल से बिजली बनाने के लिए जितने भी प्लांट लगाए जाएंगे, उनसे जितनी भी बिजली पैदा होगी उसे यूपीसीएल खरीदेगा। वर्तमान में पूरे प्रदेश में हर साल 15 लाख मीट्रिक टन पिरूल होता है, फिलहाल यह आग की भेंट चढ़ जाता है।