जानें… एमडीडीए की 102वीं बोर्ड मीटिंग में किन महत्वपूर्ण निर्णयों पर लगी मुहर

0
583

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की 102वीं बोर्ड मीटिंग आयुक्त गढ़वाल/ अध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सुशील कुमार की अध्यक्षता में प्राधिकरण के कार्यालय में संपन्न हुई। मीटिंग की शुरुआत प्राधिकरण उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत द्वारा आयुक्त को पुष्पगुच्छ प्रदान करके एवं अन्य उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत उद् बोधन के साथ हुआ।

बैठक में सर्वप्रथम सचिव प्राधिकरण द्वारा 101वीं मीटिंग के लिए गए निर्णयों के अनुपालन के संबंध में बोर्ड को जानकारी दी गई जिसका बोर्ड द्वारा अनुमोदन किया गया। तत्पश्चात वर्तमान बोर्ड के लगभग 87 विभिन्न विषयों को क्रमानुसार प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रकरणों में लगभग 10 प्रकरण भू- उपयोग परिवर्तन से संबंधित, 6 से 7 प्रकरण शासकीय अर्ध शासकीय भू उपयोग में प्रस्तुत मानचित्रों के संबंध में थे जिन पर आगामी बोर्ड बैठक में निर्णय लिया जाएगा। एक प्रकरण मसूरी में जीरो पॉइंट में मल्टीलेवल कार पार्किंग तथा वाहन चालकों हेतु डॉरमेट्री बनाए जाने तथा लगभग 60 प्रकरण भवन मानचित्रों से संबंधित ऐसे प्रकरण थे जिन की स्वीकृति का अधिकार प्राधिकरण बोर्ड में निहित है। अन्य प्रकरणों में घंटाघर स्थित एचएनबी कॉन्प्लेक्स का facade एवं अन्य कार्य PPP मोड में कराए जाने के बाद राज्य सरकार के सरकारी सेवकों के लिए संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन योजना लागू किए जाने विषयक प्रस्ताव भी बोर्ड के समक्ष स्वीकृतार्थ प्रस्तुत किए गए। बैठक का समापन सचिव द्वारा सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया।

मीटिंग में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के अतिरिक्त निम्नानुसार सदस्यों की उपस्थिति रही।

1- कृष्ण कुमार मिश्र (उपजिलाधिकारी)
2-  शालू थिंड ( एसोसिएट टाउन प्लानर)
3-  जगदीश लाल, (अपर नगर आयुक्त)
4-  अर्पण कुमार राजू (उप सचिव आवास)
5-  दीप्ति मिश्रा (उप सचिव वित्त)
6-  मोहन सिंह बर्निया (सचिव म0 दे0 वि0 प्रा0)
7-  रजा अब्बास (संयुक्त सचिव म0दे0वि0प्रा0)
8-  स्मृति खंडूरी (मु0ले0अ0)
9-  हरीचंद सिंह राणा (अधीक्षण अभियंता)
उक्त के अतिरिक्त प्राधिकरण के अन्य अधिकारी आवश्यकतानुसार उपस्थित थे।