जानें … मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का राज्य के आम जन के लिये लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

कोरोना के संभावित खतरों के चलते रद्द किया सरकार का 3 साल का कार्यकाल पूर्ण होने का बडा आयोजन

0
545


क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून।
कोरोना वायरस के संभावित खतरों को देखते हुये आम जन के स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं हो इसके चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 18 मार्च को राज्य सरकार के 3 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। इस आशय के निर्देश मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की ओर से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को दिये गये हैं।

बता दें राज्य सरकार के 3 साल पूर्ण होने के अवसर पर 18 मार्च को विकास के तीन साल ‘बातें कम, काम ज्यादा’ कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों में होने जा रहा था। इस कार्यक्रम के लिये बाकायदा बडे जोर शोर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था। कोरोना वायरस के संभावित खतरों को देखते हुये आम जनता की सेहत पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पडे इसके चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आयोजन को रद्द करने का फैसला लिया।