जापानी इन्वेस्टरों को उत्तराखंड आमंत्रित किया उत्तराखंड के कृषि मंत्री ने

जापान के साथ कृषि, पर्यटन एवं उद्योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण करार के लिये गये हैं सुबोध उनियाल

0
2413

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। जापान के साथ कृषि, पर्यटन एवं उद्योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण करार किये जाने हेतु तथा विदेशी इन्वेस्टरों को उत्तराखंड में आमंत्रित करने के लिये उत्तराखंड के कृषि व उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल जापान दौरे पर हैं। उनके साथ प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, एमडी सिडकुल एस.के. मुरूगेशन, कृषि सचिव मीनाक्षी सुंरदम और अपर उद्योग निदेशक एमसी नौटियाल भी हैं।

खूबसूरत विविध सांस्कृतिक धरोहरों वाला है उत्तराखंड: सुबोध

जापान के टोक्यो शहर में भारतीय राजदूतावास में उत्तराखंड समुदाय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखंड की खूबसूरत विविध सांस्कृतिक धरोहरों के बारे में विस्तार से बताया। उनियाल ने कहा भारत की तरह उत्तराखंड भी विविधता से परिपूर्ण है। विविध संस्कृतियों वाला खूबसूरत पहाडी राज्य है। उत्तराखंड गढवाल, कुमाऊं, जौनसार बाबर का कल्चर अलग-अलग होने के बावजूद यहां के लोग आपस में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुलकर रहते हैं।