त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर

मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी के अधिकारियों-कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश

2011
11007

देहरादून। त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। त्योहारों का मजा किरकिरा नहीं हो और लोग इनका आनंद उठा सकें इसके लिए पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी निवेदिता कुकरेती कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में भीड़-भाड़ वाले स्थानों को चिन्हित कर समुचित संख्या में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। निर्देश दिए थानों को आवंटित पीएसी बल की निर्धारित बीट चयनित कर उन्हंे उसी बीट पर गतिशील रखें। जिन स्थानों में बड़े दमकल वाहन नहीं जा सकते हैं, उन स्थानों पर छोटे दमकल वाहन को पहले से ही रख लिया जाए। एसएसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके निर्देश दिए। पुलिस लाइन के आवासीय परिसर में आवासों व उसके आसपास बेहतर साफ-सफाई रखने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी सम्मानित

सितंबर महीने में उत्कृष्ट कार्य करने पर उपनिरीक्षक कोमल सिंह रावत (थाना क्लेमेंटटाउन), कांस्टेबल विमल चंद, दीपक चौहान, राखी रावत (थाना सहसपुर), संदीप राठी, ब्रिजेश कुमार, नवनीत, रियाज अहमद (थाना ऋषिकेश), डब्बल सिंह (थाना बसंत विहार), मनोज बिष्ट, अमित सती, फायरमैन मनोज सिंह, उत्तम सिंह (फायर स्टेशन ), ज्योति आर्या (साइबर सैल), दीपेश्वरी गुसाई, प्रिया (पुलिस लाइन ) को प्रशस्ति-पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY