दुखदः सहस्त्रधारा में नहाने के दौरान पौडी के युवक की डूबकर मौत

0
1770

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। सेलाकुई थाना सहसपुर देहरादून में रह रहा पौडी जिले के तिमली खाल का मूल निवासी मनीष नेगी पुत्र सुरेंद्र नेगी की सहस्त्रधारा में नहाने के दौरान डूबने से जान चले गई। पुलिस के अनुसार सिटी कंट्रोल रूम को पंकज नेगी पुत्र धर्म सिंह ने सूचना दी कि वह और उसके परिवार के 5 सदस्य सहस्त्रधारा नहाने आये थे ओर उसका चचेरा भाई मनीष नेगी पुत्र सुरेंद्र सिंह नेगी (25) निवासी सेलाकुई मूल निवासी पौड़ी गढ़वाल सहस्त्रधारा में नहाने के दौरान में डूब गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची तथा परिजनों के साथ कोरोनेशन हॉस्पिटल ले गए। जहां पर डाक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। मृतक कोरोनेशन हॉस्पिटल में डायलिसिस सेक्शन में नौकरी करता था। पुलिस के अनुसार परिजनों के आने पर पंचायतनामा की कार्यवाही की जाएगी।