दृष्टि के शिविर में 100 से अधिक ग्रामीणों की आंखों की निःशुल्क जांच हुई

0
808

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। केहरी गाँव व उसके आसपास के स्थानीय निवासियों के लिए दृष्टि फॉउंडेशन के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दृष्टि आई इंस्टीट्यूट के नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने शिविर मे आये लगभग 100 ग्रामीणों की आँखों की जाँच हुई। सभी को आवश्यक दवाईयाँ तथा जरूरतमंदों को फेस मॉस्क भी दिए गए। शिविर का उद्देश्य उन लोगों तक पहुँचना था जो ग्रामीण इलाके में रहने के कारण उच्च स्तरीय नेत्र परामर्श नहीं करवा सकते हैं।

वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डा गौरव लूथरा ने बताया कि कोरोना महामारी संक्रमण के भय से शहर में जाने से ये लोग कतरा रहे थे। शिविर मंे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गाँव निवासियों की आंखों का परीक्षण सावधानीपूर्वक किया गया, जिसमें 12 लोगों की शुरुआती जाँच में मोतियाबिंद पाया गया, जिनकी कम दरों पर उच्चस्तरीय मोतिया की सर्जरी दृष्टि आई इंस्टीट्यूट, 16 सुभाष रोड, स्थित आधुनिक सेंटर पर की जाएगी। दृष्टि फाउंडेशन का चैरिटी क्लीनिक (दृष्टि आई सेंटर ) 19 B एस्ले हॉल पर है, जिसके जरिये जरूरतमंदों को परामर्श और उन्नत उपचार के साथ मदद करना है। अधिक जानकारी के लिए 9997109511 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।