फुटबाल टूर्नामेंट : लीग मैच में दिल्ली और चन्द्रबनी एफ सी (उत्तराखंड) की टीम ने अंक बांटे

0
142

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। केब्जे पलटरुल जेम्पल लोडरो रिंगपोचे 35वीं एनिवर्सरी गोल्ड कप आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट 2022 के आयोजककर्ता ढोंडुपलिंग फुटबाल क्लब, स्पेशल सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन,
आयोजक स्थल टी एन एम एफ स्कूल ग्राउंड, क्लेमनटाउन देहरादून है। विजेता को मिलेगा 75000 कैश प्राइज और उपविजेता को मिलेगा 45000, टॉप स्कोरर, बेस्ट गोल कीपर, बेस्ट प्लेयर को 1,1 हजार मिलेगा। प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट के आधार पर खेला जाएगी जिसमे आर्मी, क्लब एवं अन्य राज्यों की टीम प्रतिभाग कर रही है।

लीग मैच खेला गया दिल्ली एस एस ए व चन्द्रबनी एफ सी के मध्य जिसमेॉ जबरदस्त मैच में दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 2-2 गोल मारकर अंक बांटे।
दिल्ली की तरफ गोल मारा कवि ने 15 मिनट में और गौरव ने 36 मिनट में मारकर हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त बनाई। सेकंड हाफ सुरु होते ही चन्द्रबनी की टीम ने शानदार वापसी करते हुवे सौरभ रावत ( पूर्व भारतीय खिलाडी ) शानदर दो गोल 48 मिनट और 75 मिनट में मारकर मैच में बराबरी की।

चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत ने गलत खेलने पर चन्द्रबनी के ऋतिक को यल्लो कार्ड दिखाया। उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के चीफ रेफरी / टेक्निकल एडवाइजर विरेन्द्र सिंह रावत, अमन जखमोला, अमित कांत, रोशन चंद, देवाशीष , सत्य प्रसाद , प्रवीन रावत, सुरेन्द्र रावत, अंशुल बिष्ट, ललित, रिंग दोर्जे, आकाश के द्वारा मैच का संचालन किया गया।
मैच कमिश्नर विमल सिंह रावत रहे।