बडी खबर: पीएफ के 16.48 लाख बकाया जमा नहीं करने पर सील किया संस्थान

पीएफ कमिश्नर के निर्देश पर रूडकी की कंपनी की 28.24 लाख की प्रॉपर्टी को किया गया सील

0
1424

क्रांति मिशन ब्यूरो
हरिद्वार। कर्मचारी भविष्य निधि की बडी खबर है। कर्मचारियों के भविष्य की निधि की बकाया धनराशि 16 लाख 48 हजार 370 रूपये जमा नहीं करने पर देहरादून स्थित कर्मचारी भविष्य निधि के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मैसर्स ओपल लक्जरी टाइम प्रोडक्टस रुड़की, हरिद्वार की लगभग 28 लाख 24 हजार रूपये की अचल संपत्ति सील कर दी गई है। मनोज कुमार यादव क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त/प्रभारी अधिकारी, क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के निर्देश पर पंकज कुमार, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-II, (वसूली/अनुपालना) द्वारा क्षेत्रीय प्रवर्तन अधिकारी के एक दल का गठन किया गया। दल में महेश कुमार एवं टी.आर. शाह, प्रवर्तन अधिकारी शामिल थे। उक्त दल द्वारा मैसर्स ओपल लक्जरी टाइम प्रोडक्टस रूडकी के विरुद्ध सील की कारवाई की। संस्थान का स्टोर, पार्ट्स रूम एवं गोदाम को सील किया गया है, जिसकी कीमत 28 लाख 24 हजार रूपये के लगभग है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त मनोज कुमार यादव ने कहा कि कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं करने वाले संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रूडकी का यह प्रतिष्ठान जल्द बकाया धनराशि जमा नहीं कराता है तो नियमानुसार संस्थान के विरुद्ध कानूनी कारवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में मैसर्स ओपल लक्जरी टाइम प्रोडक्टस रुड़की, हरिद्वार के प्रबंधन से बात नहीं हो सकी है। संस्थान का वर्जन मिलने पर उसे भी प्रकाशित कर दिया जाएगा।