राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित हुए संजय श्रीवास्तव और पुरुषोत्तम भट्ट

0
225

क्रांति मिशन ब्यूरो 

हरिद्वार। सामाजिक क्षेत्र और मीडिया के माध्यम से आम जन की समस्याओं को उठाने को लेकर संजय श्रीवास्तव को और सामाजिक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने को लेकर पुरुषोत्तम भट्ट को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । हरिद्वार में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एंड क्राइम कंट्रोल अरगनाइजेसन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कई प्रदेश के लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को मुख्यअतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहाँ की मानवाधिकार के लिए संघर्ष करना ही हमारा कर्तव्य है अगर किसी व्यक्ति के अधिकारो का हनन हो रहा है उसे प्रताड़ित किया जा रहा है तो उस विषय को उठाना हमारी प्राथमिकताओं में होना चाहिए । इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एंड क्राइम कंट्रोल अरगनाइजेसन के चेयरमैन मोहित नवानी ने बताया की पिछले दिनो कोरोना काल के दौरान समाज के ज़रूरत मंद लोगों तक मदद पहुँचाने के लिए अपना परिवार को सम्मानित किया जा रहा है वही उन्होंने कहा की आज के दौर में जब सत्य की लड़ाई में कोई आगे नही आ रहा है ऐसे में मीडिया के माध्यम से सत्य को सामने लाकर न्याय तक पहुँचाने के लिए यहाँ मीडिया जगत के लोगों को सम्मानित किया गया है । उन्होंने कहा आज देश में सबसे बड़ा संकट धर्म पर है जिसे बचाने के लिए हम सब को एक मंच पर आना होगा ।

समाजसेवी  पुरुषोत्तम भट्ट ने मोहित नवानी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की सामाजिक कार्यों को पहचानना और उन्हें प्रोत्साहित करना ज़रूरी है क्यूँकि कोरोना महामारी के दौरान अगर समाजसेवी संस्थाएँ न होती तो देश का ज़्यादा नुक़सान होता इसलिए ज़रूरी है आज साथ खड़े होने की । वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव ने कहाँ ये सम्मान इंसान की ज़िम्मेदारीयो के बढ़ाने का भी माध्यम होता है इस लिए मीडिया की भी माध्यम बना कर लोगों को न्याय दिलाने के साथ मदद की जा सकती है । आरवीपी के कार्यवाहक अध्यक्ष रविशरण ने सभी राष्ट्रीय गौरव से सम्मानित किए गए लोगों को बधाई देते हुए राष्ट्र के लिए समर्पण के साथ काम करने की बात कही । कार्यक्रम में दिल्ली , उत्तरप्रदेश , महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश , हरियाणा सहित कई प्रदेश के लोगों ने भाग लिया ।