विशिष्ट कार्य करने वाली 4 महिलाएं नारी शक्ति सम्मान-2020 से सम्मानित

कूर्मांचल परिषद का होली सांस्कृतिक समारोह

0
1006

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। केन्द्रीय कूर्माचल परिषद देहरादून द्वारा कूर्माचल भवन देहरादून में होली सांस्कृतिक समारोह का धूमधाम से आयोजन हुआ। अलग-अलग क्षेत्र में विशिष्ट कार्य कर रही 4 महिलाओं को त्रिवेणी देवी स्मृति नारी शक्ति सम्मान- 2020 एवं 4 गणमान्य नागरिकों को कूर्मांचल गौरव सम्मान- 2020 दिया गया। श्रीमती त्रिवेणी देवी जी के नाती एमडी ऑर्गेनिक विनय कुमार के सौजन्य से त्रिवेणी देवी स्मृति नारी शक्ति सम्मान- 2020 पुरस्कार दिये गये हैं।

ये हुईं सम्मानित

1 – उमा कोठारी- खेलकूद के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए
2- अंजू पाण्डे- संगीत के क्षेत्र में मार्वल्स रिकार्ड बुक आफ इंडिया- 12 घण्टे गायन कर अपना 6 घण्टे का रिकार्ड तोडा
3- कविता जोशी- सर्टिफाइड योगा टीचर फ्राम योगा एलायंस यू.एस.ए.
4- मीरा जोशी- ऐपण और पारम्परिक लोक कला उत्थान हेतु

इनको मिला कूर्मांचल गौरव सम्मान- 2020

1- गोविन्द पाण्डे- कूर्मांचल परिषद के नींव के पत्थर रहे हैं। ओ.एन.जी.सी. देहरादून में कार्यरत हैं। समाज सेवा के प्रति इनके इस कार्य को देखते हुए कूर्मांचल गौरव सम्मान- 2020 से पुरस्कृत किया गया।
2- संजीवन सूंठा- एडमिनिस्टेªटर एमडीडीए: एमडीडीए का समाज के नागरिकों से गहरा नाता है, आप विभाग में चेयरमैन ट्राफी से सम्मानित हुए हैं। समाज के प्रति इनके इस कार्य को देखते हुए कूर्मांचल गौरव सम्मान- 2020 से पुरस्कृत किया गया।
3- माया शाह … समाज सेवा के प्रति इनके इस कार्य को देखते हुए कूर्माचल गौरव सम्मान- 2020 से पुरस्कृत किया जा रहा है।
4- गोपाल सिंह बिष्ट, स्व रचित रचना के पर्वतीय लोक गायक- कूर्मांचल परिशद समेत अनेकों सामाजिक कार्यों में नीव के पत्थर रहे है। समाज सेवा के प्रति इनके इस कार्य को देखते हुए कूर्माचल गौरव सम्मान- 2020 से पुरस्कृत किया जा रहा है।

गरिमामय उपस्थिति रही

मुख्य अतिथि- बंशीधर भगत .. प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड, अति विशिष्ट अतिथि- सुनील उनियाल गामा- मेयर, कार्यक्रम अध्यक्ष- गणेश जोशी विधायक एवं संरक्षक, अति विशिष्ट अतिथि- प्रीता पंत व्यास अधिशासी निदेशक ओएनजीसी-अति विशिष्ट अतिथि- हरबंस कपूर अति विशिष्ट अतिथि- विनोद चमोली- अति विशिष्ट अतिथि- जार्ज आईवन ग्रेगरी मैन विधायक- विशिष्ट अतिथि- जे.पी. ममगाई- सूचना आयुक्त- उत्तराखण्ड सूचना आयोग विशिष्ट अतिथि- बीना भट्ट निदेशक संस्कृति विभाग विशिष्ट अतिथि- बी.डी. सिंह-सीईओ श्रीबदरीनाथ श्री केदारनाथ मंदिर समिति। अध्यक्ष कमल रजवार ने सभी का स्वागत किया। संचालन महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने किया।

ऐसी थीं श्रीमती त्रिवेणी देवी … बालिकाओं को अच्छी शिक्षा व आत्मनिर्भर बनाने को प्रेरित करती थीं

वो हमारे घर परिवार एवं सभी बालिकाओं को अच्छी शिक्षा और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करती थीं। ग्रामीण परिवेश में रहते हुए भी उन्होंने कभी जीवन में हार नहीं मानी। कपडे का पारिवारिक व्यवसाय एक बार आग लगने की एक दुर्घटना से समाप्त हो गया, परन्तु फिर नये सिरे से व्यवसाय शुरू करने में पति का सम्पूर्ण सहयोग दिया। सामाजिक परिस्थितियों में पुत्र का न होना कभी भी निराशा का कारण नहीं बना। उन्होंने उस समय 50 के दशक में समाज से लड-झगडकर अपनी दोनों पुत्रियों को शिक्षित बनाया। निश्चित रूप से उनकी प्रेरणा से यही परम्परा हमारे परिवार में पडी। उन्होंने अपने गांव में एक शिव मंदिर एवं एक धर्मशाला का निर्माण किया। हमारी परम्पराओं के अनुसार हम अपने पिताजी एवं दादाजी के परिवार को आगे बढाते हैं, लेकिन मैं सभी का हृदय से सम्मान करते हुए मैं अपनी नानीजी श्रीमती त्रिवेणी देवी जी की स्मृति में यह पुरस्कार समर्पित करना चाहता हूं।
विनय कुमार, नाती श्रीमती त्रिवेणी देवी