वीडियो : गंगा की तेज धारा में कयाक स्पर्धा का रोमांच पूरे उत्कर्ष पर

गंगा कयाक फेस्टिवल में भारत, रूस, ऑस्ट्रेलिया और नेपाल आदि देशों के 45 पुरुष तथा 6 महिला एथलीट कर रहे प्रतिभाग

0
481

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद तथा द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में देवप्रयाग में आयोजित हो रहे गंगा कयाक फेस्टिवल के आठवें संस्करण में भारत, रूस, ऑस्ट्रेलिया और नेपाल आदि देशों के 45 पुरुष तथा 6 महिला एथलीट द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। गंगा की बहती धारा के साथ आयोजित हुई इन स्पर्धाओं में प्रतिभागियों का उत्साह और रोमांच अपने पूरे उत्कर्ष पर देखने को मिला। जिसका स्थानीय जनता एवं दर्शकों ने दिल खोलकर लुत्फ उठाया।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में कार्यरत स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं द्वारा की जा रही इस पहल से राज्य में कयाकिंग की गतिविधियों का विश्वभर में प्रचार-प्रसार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को प्रोत्साहित करने के लिए पर्यटन विभाग प्रतिबद्ध है।