व्यापारी बोले … उन्हें विश्वास में लिए बिना कोई कार्रवाई न की जाए

दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशासन

0
259

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। प्रशासन और पुलिस की ओर से हनुमान चौक, दर्शनी गेट, पल्टन बाजार, मोती बाजार पर व्यापारी दुकानदारों को विश्वास में लिए बिना की गई नम्बरिंग की कार्यवाही का मौके पर व्यापारियों द्वारा विरोध किया गया। दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने SDM और CO City से कहा कि अनलोक के दौरान इस तरीके की कार्यवाही करना ठीक नहीं है। इसी क्रम में जिलाधिकारी से मिलकर वार्ता की। उन्हें अवगत कराया कि बाजार में 1 बजे से 3 बजे तक के अलावा यदि पुलिस के द्वारा बैरिकेडिंग की व्यवस्था को अमल में लाया जाएगा तो निश्चित ही किसी भी प्रकार का जाम नहीं लगेगा। जिलाधिकारी ने यह आश्वस्त किया कि यदि आने वाले दो तीन दिनों में इस तरीके के जाम व भीड भाड बाजारों में नहीं लगी तो बाजार यथावत ही रहेंगे अन्यथा इस विषय में प्रशासन कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएगा। SP City से भी मुलाकात कर कार्यवाही को जल्द से जल्द अमल में लाए जाने के लिए निवेदन किया गया।