सद्भाव एवं आपसी प्रेम से ही भारत-नेपाल का विकास सम्भव : महाराज

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री ने भारत-नेपाल के बीच तल्खी पर दिया सकारात्मक संदेश

0
399

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। भारत और नेपाल के बीच तल्खी को देखते हुए उत्तराखंड के पर्यटन, धर्मस्व संस्कृति और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का विचार है कि यदि भारत और नेपाल के बीच सद्भाव और आपसी प्रेम रहेगा तो हम विकास के नये आयाम छूयेंगे।
महाराज का कहना है कि नेपाल से हमारे रोटी-बेटी के संबंध रहे हैं। पुराणों में चर्चा आती है कि पाण्डव जब गोत्र हत्या के पाप से बचने के लिए केदारनाथ गये तो भगवान शंकर ने उन्हें देखकर भैंसे का रूप धर लिया और अपना सिर पहाड़ में धंसा दिया जो कि नेपाल में प्रकट हुआ। जिसे हम पशुपतिनाथ के रूप में जानते हैं जबकि दूसरा धड़ वाला हिस्सा केदारनाथ के नाम से भारत में स्थापित है। इसलिए हमें समझना चाहिए कि हम दो देश अवश्य हैं पर आत्मा शिवरूप में एक ही है। भारत-नेपाल के बीच कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है जिसमें 5040 मेगावाट की 31,108 करोड़ की पंचेश्वर डैम विद्युत परियोजना भी है। इसकी झील की लम्बाई 80 किमी है। इस झील में दुनिया की अनेकों जलक्रीडायंे भी सम्पन्न होंगी। पंचेश्वर बांध बनने से भारत और नेपाल के बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार भी प्राप्त होगा।
महाराज का कहना है कि प्रकृति की जो सम्पदा जल रूप में बह रही है यदि उसको रोककर बिजली बनाई जायेगी तो नेपाल के सूदूर गांवों में जहां सदियों से अंधेरा पसरा है वहाँ प्रकाश की किरण पहुँचेगी। इसलिए दोनों देशों के बीच सद्भाव और आपसी प्रेम जरूरी है। क्योंकि आपसी संवाद के जरिये ही हम विवादों का हल कर सकते हैं।