सीएम धामी को मिली ‘एनर्जी’ … अब उत्तराखंड के लिए और अधिक ऊर्जा से करेंगे काम

0
437
पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ की तारीफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह हुए उत्साहित

भुवन उपाध्याय
देहरादून। आप यदि बेहतर कर रहे हैं और उसमें आपकी प्रशंसा हो जाये तो आपको और बेहतर करने की ताकत मिलती है। स्कूल के वक्त में मेधावी बच्चों को ‘गुड’ इसलिए दिया जाता है ताकि उसके काम में और ‘निखार’ आये। होता भी है … जो बच्चा 90 मार्क्स लाता है वह गुरूजन की प्रशंसा और उनके द्वारा दिए गए ‘गुड’, ‘स्टार’ इत्यादि हौंसलाआफजाई से और बेहतर मार्क्स लाता है। जी हां! … कार्य, व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए ‘प्रशंसा’ बहुत कारगर हथियार है।
राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राज्य के ‘मुख्य सेवक’ के रूप में बहुत ही कम समय ‘3 माह’ का कार्यकाल हुआ है। इन 3 महीने के समयान्तराल में धामी ने अपने काम और व्यवहार के कारण ‘मुख्यसेवक की छवि’ में बहुत निखार लाने का प्रयत्न किया है। यह नहीं कि इससे पहले के मुख्य सेवक काम नहीं करते थे लेकिन धामी ने जिस ‘तेजी’ और ‘चपलता’ से काम किया है उसकी ‘धमक’ केंद्रीय नेतृत्व यानी देश के मुख्य सेवक तक पहुंची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कोविड टीकाकरण कार्य की तत्परता पर काफी प्रशंसा की। इसके पहले पौडी के पीठसैंण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने धामी को धाकड बल्लेबाज कहकर उनकी प्रशंसा की थी। केंद्रीय नेताओं प्रधानमंत्री मोदी औ रक्षा मंत्री राजनाथ की हौसलाआफजाई से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी काफी उत्साहित हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीटीसी, देहरादून पर मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड से प्रधानमंत्री जी का विशेष लगाव है। नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जिस तेजी से कार्य हुए यह सबके सामने प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी उत्तराखण्ड की धरती पर आ रहे हैं। उनका देवभूमि उत्तराखण्ड आना हमारे लिए शुभ क्षण है, जिसकी हम प्रतीक्षा कर रहे हैं। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा प्रदेश के विकास के लिए आपके कार्यों की सराहना की गई, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री का आभारी हैं। वे हमारे प्रेरणास्रोत हैं। उनका इस प्रकार से कहना हमें और अधिक दायित्ववान ओर जिम्मेदार बनाता है, कि हम और मजबूती से कार्य कर जन-जन का कल्याण करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ’मैं उत्तराखण्ड की जनता का ऋणि हूं, सभी का स्नेह और आशीर्वाद मुझे मिल रहा है। लोगों ने मेरा उत्साह बढ़ाया है। तीन माह के कार्यकाल में मैंने प्रयास किया कि उत्तराखण्ड के सूदूरवर्ती हर क्षेत्रों में रहने वाले माताएं, बहनें, बुजुर्ग, नौजवानों, बच्चों एवं गरीब जनता के लिए कुछ न कुछ देने का प्रयास करूं।’ उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए और तेज गति और ऊर्जा से जन-जन के कल्याण के लिए कार्य करने के लिये वे संकल्पबद्ध हैं।