स्वागत से गदगद भाजपा सांसद भट्ट ने क़्या कहा किच्छा की जनता से

0
273

क्रांति मिशन ब्यूरो

किच्छा। जनता के प्यार और आशीर्वाद का कर्ज क्षेत्र का विकास कर चुकता करूंगा। उक्त वक्तव्य किच्छा विधायक आवास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में नैनीताल उधमसिंहनगर क्षेत्र से सांसद बनने के बाद पहली बार किच्छा पहुंचे अजय भट्ट ने कही। कहा कि पिछले 5 वर्षों में मोदी जी द्वारा किए गए कार्यों से सन्तुष्ट जनता ने अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने के लिए दोबारा अपना पूरा आशीर्वाद नरेंद्र मोदी जी को दिया है। पूरे देश में ऐतिहासिक जीत का पूरा श्रेय जनता को जाता है। बताते चलें कि नैनीताल उधमसिंहनगर सीट से निर्वाचित होने के बाद पहली बार किच्छा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे सांसद अजय भट्ट का पंतनगर, नगला, शांतिपुरी, तुर्कागौरी, बंडिया चौराहा, मुख्य बाजार किच्छा समेत विभिन्न जगहों पर स्वागत हुआ। विधायक आवास (आवास विकास) किच्छा में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद अजय भट्ट का विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया। सांसद अजय भट्ट ने विधायक शुक्ला व क्षेत्र की समस्त जनता की मेहनत से हुई इतनी बड़ी जीत के लिए धन्यवाद दिया। आयोजित सभा को विधायक शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि सांसद अजय भट्ट जी के साथ मिलकर किच्छा विधानसभा क्षेत्र में नए विकास योजनाओं को लागू कराकर किच्छा का तेजी से विकास कराना ही एकमात्र लक्ष्य है। कार्यकर्ताओं की मेहनत लगन व एकजुटता के कारण ही किच्छा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को ऐतिहासिक मतों से जीत हासिल हुई है। पार्टी के कार्यकर्ताओं के ही दम पर विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के बूथ पर जनता ने भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाई है। सभी कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं।

स्वागत समारोह में कुंदन लाल खुराना, हरीश पंत, अशोक रघुवंशी, स्वतंत्र राय, धर्मराज जयसवाल, गुलशन सिंधी, मूलचंद राठौर, राकेश गुप्ता, मनमोहन सक्सेना, विवेक राय, सचिन सक्सेना, संदीप अरोरा, सतीश गुप्ता, शोभित शर्मा, प्रकाश पंत, धीरेंद्र प्रताप सिंह, चूड़ामणि सागर, सुनील पांडे, राजेश तिवारी, दीपक मिश्रा, देवेंद्र शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, सैयद इफ्तकार मियां, जानकी तिवारी, दया डसीला, आरती दुबे, संगीता शर्मा, राजकुमार कोहली, भूपेंद्र राय, किशन गोयल, सुभाष तनेजा, भूपेंद्र नेगी, चंदन जयसवाल, ज्योति जड़िया, मीरा तिवारी, लता सिंह, संध्या झा, सेल शुक्ला, मधु गुप्ता, शरण संधू, अखिलेश यादव, वीरेंद्र यादव, राम प्रसाद कश्यप, गौरी शंकर, शेर सिंह, राज कुमार, अजय साहनी, मनजिंदर चीमा, खेम करण कश्यप, अमर खान, गुरचरण सिंह कामरा, जसविंदर सिंह, परमजीत सिंह, कुलदीप बग्गा, परमजीत सिंह, हरपाल कक्कड़, छत्रपाल राठौर, हरीश खानवानी, जोगिंदर जिंदू, टीकम बजाज, दीपक गंगवार, रमन शर्मा, शुभाशीष बिष्ट, भोपाल मेहरा, पप्पू रंधावा, रवी कांत वर्मा, सुशील यादव, मयंक तिवारी, अंकित सिंह, बंटी राय, अजीत पाठक, मनोज ठाकुर समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।