हरिद्वार कुम्भ मेले की तैयारी नोटिफिकेशन से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश

0
450
नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने ली बैठक

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। हरिद्वार कुम्भ मेला 2021 में होने वाले कार्यों की प्रगति की नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने जानकारी ली। सचिवालय स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली सभागार में मंत्री ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और हरिद्वार कुम्भ मेला 2021 की तैयारी नोटिफिकेशन से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कौशिक ने कहा कि कुम्भ मेला में जनसुविधाओं को देखते हुए सभी कार्य योजना बना लें। दिसम्बर के बाद होने वाले नवीन कार्य को स्वीकृति न दी जाये। मंत्री ने कहा कि सड़क पर होने वाले, अंडरग्राउण्ड केबल का कार्य, गैस पाइप लाइन का कार्य, सीवरेज, पेयजल और विद्युत के कार्य, अमृत योजना, सिडकुल फोर लेन एवं आस्था पथ के कार्य 15 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिए जायें। यू.पी.सी.एल. के प्रबन्ध निदेशक नीरज खैरवाल 12 अगस्त को हरिद्वार कुम्भ मेला क्षेत्र में अंडरग्राउण्ड केबल कार्यों का निरीक्षण करेंगे। मंत्री ने कुम्भ कार्य में पारदर्शिता पर विशेष बल देते हुए कहा कि थर्ड पार्टी मौके पर जाकर जांच करे, सैम्पल ले, एक्शन टेकेन रिपोर्ट दे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारियों को कैम्प करने के लिए निर्देश दिये।
इस अवसर पर सचिव लोनिवि रमेश कुमार सुधांशु, सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली, सचिव नितेश कुमार झा, सचिव राधिका झा, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, सचिव (प्रभारी) चन्द्रेश कुमार एवं मेलाधिकारी दीपक रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।