हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने त्रिवेंद्र के लिए मांगे वोट, सभाएं की, कहा – उत्तराखंड में और तेज होगी विकास की गति

0
13

क्रांति मिशन ब्यूरो

हरिद्वार। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने हरिद्वार सीट पर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए वोट मांगे। उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भोगपुर, कलियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इमली खेड़ा और भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हसनपुर में जनसभाएं कीं। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार का दम साफ दिखाई पड़ता है। आने वाले दिनों में विकास की गति और तेज होगी।

इससे पहले, हरिद्वार पहुंचने पर सांसद कल्पना सैनी, पूर्व मंत्री यतीश्वरानंद, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, कलियर विधानसभा प्रत्याशी मनीष सैनी, भगवानपुर विधानसभा प्रत्याशी मास्टर सत्यपाल, पूर्व राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, वीरेंद्र सैनी, मंडल अध्यक्ष पंकज पाल, मनोज कुमार, आदित्य रोड, मनोज चौधरी ने हरियाणा केे सीएम का स्वागत किया।

जनसभाओं में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरा देश लगातार विकास कर रहा है। उत्तराखंड के विकास में केंद्र सरकार एक कदम आगे बढ़कर सहयोग कर रही है। इन विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी समय-समय पर प्रधानमंत्री कार्यालय स्वयं कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रशासन सुनिश्चित कर रही है। सूचना और प्रौद्योगिकी के अधिक से अधिक इस्तेमाल से राज्य को पारदर्शी संवेदनशील और त्वरित सेवाएं प्रदान करने हेतु भाजपा दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्पित हैै। पूर्व राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार आम जनमानस के हित में ईमानदारी से काम कर रही है। भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में सभी वर्गों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। इस मौके पर लोकसभा सह प्रभारी मयंक गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर हरियाणा के सीएम का स्वागत किया।

कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी अमन त्यागी, जिला मंत्री सतीश सैनी, राजबाला सैनी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री धीर सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोमा सैनी, कुंवर पाल प्रधान, अरुण सैनी, नरेश प्रधान, संजय प्रजापति, अमन त्यागी, मंडल महामंत्री संदीप पुरी, पंकज सैनी, राखी सैनी, पार्षद मंजू भारती, मोनू प्रधान, चरण सिंह, विनोद सैनी, अमरीश, धुली राम, रंजन चतुर्वेदी प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, शांभवी, जिला महामंत्री आदेश सैनी, आकाश, उमेश धीमान आदि उपस्थित थे।