हल्द्वानी में रेलवे लाइन से अतिक्रमण हटाने के राज्यपाल कोश्यारी के निर्देश

0
347

क्रांति मिशन ब्यूरो

हल्द्वानी/देहरादून। महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाये जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड में पयर्टक की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यहां हर साल देश-विदेशों से लाखों पर्यटक आते हैं, वहीं पुणे, अहमदाबाद, मुंबई जैसे बड़े महानगरों से लोग कुमाऊं की हसीन वादियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं लेकिन यातायात की व्यवस्था ठीक न होने से उनके सपने पूरे नहीं हो पाते हैं। वहीं अगर बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए हल्द्वानी से रेल सेवा शुरू भी की जाय तो हल्द्वानी में बड़ा रेलवे स्टेशन नहीं है जहां से यात्री आ सकें।

डीएम नैनीताल से की बात, कहा- कुमाऊं का विकास ठप हुआ है

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उन्होंने रेलवे लाइन के विस्तार पर लगे विराम को लेकर जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल से बात की है। उन्होंने कहा कि पयर्टन के विकास के लिए गफूर और ढ़ोलक बस्ती का अतिक्रमण हटाना जरूरी है। जिससे क्षेत्र का विकास हो सके। उन्होंने जिलाधिकारी से  सामाजिक लोगों की राय लेकर यह काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि मुंबई से हल्द्वानी आने वाले पयर्टकों को सुविधा मिल सकें। अतिक्रमण करने वालों को अगर उचित हो तो दूसरी जगह शिफ्ट किया जाय। अगर जायज नहीं हो तो बाहर किया जाय। लंबे समय से राजनीति के चलते रेलवे विस्तार का यह कार्य अवरूद्ध हुआ है जिससे कुमाऊं का विकास ठप हुआ है।